Menu
blogid : 25496 postid : 1312633

पढ़ाई में कमज़ोर बच्चों की किस्मत को चमका सकता है ये रत्न

Gemstone Astrology
Gemstone Astrology
  • 16 Posts
  • 1 Comment

शनि का उपरत्‍न लाजवर्त रत्न

Lapis

सेमीप्रीशियस स्‍टोन Lapis Lazulli Stone को लाजवर्त कहते हैं। गाढ़े नीले रंग का ये रत्‍न अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। जो लोग फरवरी के महीन में जन्‍मे हैं Lapis Lazulli उनका बर्थ स्‍टोन कहलाता है। वहीं वैदिक ज्‍योतिष में इसे शनि का उपरत्‍न कहा गया है या‍नि इस रत्‍न को धारण करने से आपको शनि के शुभ प्रभाव मिलने लगते हैं। लैपिस लज़ुली धनु राशि का रत्‍न है।  इसके अलावा हीलिंग थेरेपी में भी इसका महत्‍व है।

लैपिस लज़ुली पहनने के लाभ

Lapis-Lazuli-gemstone-sterling-silver-earrings

– यह रत्‍न आज़ादी और सच्‍चाई का प्रतीक माना जाता है। यह रत्‍न बौद्धिक क्षमता और याद्दाश्‍त को तेज करने में मदद करता है।

– स्‍टूडेंट्स के लिए तो ये रत्‍न काफी बढिया साबित होता है। Lapis Lazuuli Stone से बच्‍चों में एकाग्रता और बौद्धिक क्षमता बढ़ती है।

– गले और आवाज से संबंधित बीमारियों से बचने के लिए भी इसे पहनने की सलाह दी जाती है।

– यह रत्न अगर पत्रकार, एग्‍जीक्‍यूटिव और साइकोलॉजिस्ट पहनते हैं तो उन्हें काम में बहुत लाभ होता है।

कहां से प्राप्‍त करें

Lapis Lazuli Faceted Ring2

इसे सबसे ज्‍यादा अफगानिस्‍तान से प्राप्‍त किया जाता है लेकिन US और सोवियत रूस में भी Lapis Lazulli कुछ मात्रा में पाया जाता है। रत्‍नों और जेम स्‍टोन के बढ़ते चलन के कारण हर ज्‍वेलर के पास यह रत्‍न मिल जाएगा लेकिन यह जरूरी नहीं है कि वह प्राकृतिक हो क्‍योंकि लगभग सभी जेमस्‍टोन के सेन्‍थेटिक रूप तैयार किए जा चुके हैं।

इसके अलावा ऑनलाइन भी इस रत्‍न को या उससे बनी अंगूठी, ब्रेसलेट आदि को खरीदा जा सकता है। यहां इस बात का ध्‍यान रखें कि रत्‍न से संबंधित सर्टिफिकेट अवश्‍य देख लें।

Lapis Lazulli Stone को अभी खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे…..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh